राज – 9334160742
लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के पास भैंसासुर मार्ग में बदमाशों ने शुक्रवार की रात दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के खुलासा के बाद नागरिक पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। घटना िरद्धि सुधा पार्लर एंड ड्राई फ्रूट्स नामक दुकान में हुई।
शटर तोड़कर बदमाश दुकान में घुसा था। जहां से 75 हजार नगदी व ड्राई फ्रूट्स की चोरी कर ली। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है।
पीड़ित दुकानदार केदार पांडेय ने बताया कि बदमाशों ने गल्ला तोड़कर 75 हजार नगदी, ढेरों ड्राई फ्रुट्स की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानत कीमत डेढ़ लाख से अधिक है। घटना के बाद बदमाशों ने गल्ला नाला में फेंक दिया।
मुख्य मार्ग किनारे दुकान में चोरी होने पर लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इलाके के फुटेज से बदमाशों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

