राज – 9334160742
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। मार्च प्रखंड कार्यालय बिहार शरीफ से शुरू होकर अस्पताल चौराहा तक निकाला गया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह विरोध केवल प्रतीकात्मक कदम नहीं है, बल्कि सरकार की नीतियों और उपेक्षा के खिलाफ गहरी नाराज़गी और असंतोष का प्रदर्शन है। उनका कहना था कि सरकार और बीपीएसएम की निष्क्रियता तथा टालमटोल रवैए को देखते हुए 3 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है।
संघ के अध्यक्ष अमित राज ने कहा कि मांगों में अनुकंपा पर नियुक्ति, आकस्मिक निधन पर उपदान सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। यदि 10 सितंबर तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यपालक सहायक दो दिनों का सामूहिक अवकाश लेंगे। इसके बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा लिया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक कैंडल मार्च में शामिल हुए और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।

