• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में देर रात तक गूंजते रहे मुकेश के नगमे, रंजीत सिन्हा के नगमों पर झूमे दर्शक…..

ByReporter Pranay Raj

Aug 31, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के टाउन हॉल में शनिवार की शाम पार्श्व गायक स्व. मुकेश चन्द्र माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या देर रात तक यादगार बन गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत इलाहाबाद की मनीषा निरखी ने गणेश वंदना से की। इसके बाद दिल्ली, इलाहाबाद, सूरत, कोलकाता और पटना से आए नामचीन कलाकारों ने मुकेश के गाए अमर गीतों को अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर सभागार को सुरमयी बना दिया।

आयोजक एस्ट्रोलॉजर रंजीत कुमार सिन्हा ने मनीषा निरखी के साथ “हम तुम चोरी से, बंधे एक डोरी से” ड्यूएट गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं डॉ. रामेश्वर-रीनाश्री ने “फूल तुम्हें भेजा है खत में”, संजय सिन्हा व मनीषा निरखी ने “मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता” गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे मुकेश के गीतों की गूंज बढ़ती रही। सूरत से आए विपिन चंदर, दिल्ली के डॉ. रामेश्वर, पवन त्यागी, अनिल अकेला व अशोक कुमार की प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे। संजय सिन्हा और युवा कलाकार अमृतांश की जोड़ी ने “अजब है इस दुनिया में” गीत से खूब वाहवाही लूटी।

वाद्ययंत्रों पर भी बेहतरीन संगत देखने को मिली—सेक्सोफोन पर उदय सिन्हा, नाल पर संजय सिन्हा, ढोलक पर हृदय रंजन सिंह उर्फ मोतीजी, पैड पर अजय कुमार उर्फ राजू, गिटार पर अनिल कुमार सिन्हा, राहुल कौशिक व पियानो पर राजू टिक्रिया ने संगत कर कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया।

संचालन प्रो. रंजन आशुतोष ने किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रोतागण मुकेश के अमर गीतों की धुनों में सराबोर होकर उनकी यादों में खोए रहे।