राज – 9334160742
पावापुरी थाना पुलिस ने रविवार को बकरा गांव में छापेमारी कर लाखों की अंग्रेजी शराब व बीयर खेप जब्त कर लिया। जब्त खेप की अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। आरा मिल के समीप बने एक कमरे से खेप बरामद हुई। कमरे को सील कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। मौके से 2472 बोतल बीयर व 633 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त हुई। शराब बरामदगी के बाद कमरे को सील कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनीष कुमार, प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

