राज – 9334160742
लहेरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरारपुर में एक शिक्षक पर लाठी से पीटकर छात्र का एक पैर तोड़ दिए जाने का आरोप लगा परिजन व नागरिकों ने बुधवार को स्कूल का घेराव कर दिया। लोग कथित आरोपित शिक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे। घंटों घेराव के बाद भी शिक्षक नहीं पहुंचे।
ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश रविदास ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन थाना में दिया है। पिता ने बताया कि उनका पुत्र सूरज छठी कक्षा में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को एक शिक्षक ने पुत्र को स्कूल में सफाई करने को कहा। पुत्र क्लास रूम की सफाई कर दिया। बरामदा की सफाई नहीं करने पर शिक्षक भड़क गए। इसके बाद पुत्र व दो अन्य छात्रों को लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया। पिटाई से उनके पुत्र का एक पैर टूट गया। एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है। चिकित्सकों के अनुसार पैर टूटने की बात सही नहीं है।

