राज – 9334160742
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक को तीन गोलियां मार दी। जख्मी सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु के 25 वषीर्य पुत्र हर्ष कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को रेफर कर दिया गया। गोलियां पेट, पीठ व जांघ के पास लगी है। वर्तमान में युवक रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहा था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी पर सवार हो सिलाव से बिहारशरीफ लौट रहा था। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों गोलियों से उसे छलनी कर दिया। गोली लगने से युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों व स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल लाया गया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा।

