• November 20, 2025 5:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुखद: सड़क पर बिछ गई 9 लाशें, जानें हृदयविदारक घटना….

ByReporter Pranay Raj

Aug 23, 2025

राज – 9334160742 

पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरयावा हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादस में 9 लोगों की लाशें सड़क पर बिछ गईं। हाइवा की टक्कर से ऑटो सवारों की मौत हुई। सभी मृतक हिलसा के मलावा गांव निवासी थे। ऑटो से महिलाएं गंगा स्नान के फतुहा जा रही थी। उसी दौरान सीमेंट फैक्ट्री के पास हादसा हुआ। मृतकों में 8 महिलाएं व एक चालक शामिल है। दुर्घटना में चार सवार जख्मी हुए। सभी पटना में इलाजरत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हादस के बाद नागरिकों ने सड़क जाम कर दिया।
हादसे की सूचना पाकर पटना व नालंदा जिला की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक दिया गया। साथ ही प्रावधान के तहत अन्य मुआवजा का अश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हुआ।
इनकी हुई मौत
हिलसा के मलवां निवासी रविन्द्र प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी संजू देवी, परशुराम पांडेय की 55 वर्षीया पत्नी उदेशा देवी, त्रिपुरारी शरण पांडेय की 35 वर्षीया पत्नी कंचन देवी, शंभू राम की 37 वर्षीया पत्नी बबिता देवी, विकास राम की 32 वर्षीया पत्नी रेणू कुमारी, धनंजय पासवान की 36 वर्षीया पत्नी दीपिका पासवान, वीरेंद्र प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी गंगा देवी, चंद्रमौली पांडेय की 50 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी और ऑटो चालक शंकर चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार।
कैंप कर रहे अधिकारी
हादसा के बाद पटना जिला के अलावा नालंदा के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंुचकर कैंप कर दिए। पटना जिला के ग्रामीण डीएसपी विक्रम सिहाग, हिलसा डीएसपी शैलजा, हिलसा एसडीओ, हिलसा थानाध्यक्ष, करायपरसुराय थानाध्यक्ष, शाहजहांपुर थानाध्यक्ष भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे। करीब छह घंटे बाद यातायात सुचारू कराया गया।