राज – 9334160742
रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। बेलदारी पर गांव निवासी जलंधर बिंद की पत्नी सीमा कुमारी ने दो बेटियों और एक पुत्र को जन्म दिया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम शंभू ने बताया कि नवजातों का वजन सामान्य से थोड़ा कम है। लेकिन तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इनमें एक बच्ची का वजन डेढ़ किलो, दूसरी का वजन 1 किलो और पुत्र का वजन डेढ़ किलो है। जन्म के बाद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों की गहन जांच की। उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है। फिलहाल मां और बच्चे सुरक्षित हैं।

