• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: आधा दर्जन की गई जान, हत्या के बाद हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 21, 2025

राज – 9334160742 

बीते 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुई विभिन्न घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
घटना नं. 01
चंडी थाना क्षेत्र के कचहरिया-गंगा बिगहा गांव में पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर किशोरी की मौत हो गई। मृतका गंगा बिगहा निवासी सिकंदर कुमार की 13 वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
घटना नं. 02
इसी तरह हिलसा थाना अंतर्गत मई गांव के पानी भरे पईन से बुधवार को लापता किशोर का शव मिला था। गुरुवार को आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में मीना बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर हिलसा-एकंगरसराय मार्ग जाम कर दिया। सड़क पर बैठकर आक्रोशित हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक जूनियार चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र उदय कुमार है। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र घर से दसवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निकला था। बदमाशों ने मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को पानी भरे पईन में फेंक दिया। मृतक की जेब में उसका फोटो था। जिससे शव की पहचान हुई। हंगामा की सूचना पाकर डीएसपी शैलजा मौके पर पहुंच दलबल के साथ पहुंची। समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया गया। पिता ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
घटना नं. 03
उधर, खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव में करंट से युवक की मौत हो गई। मृतक पनहर गांव निवासी 37 वर्षीय वर्षीय श्रीकांत पासवान हैं। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर खुदागंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
घटना नं. 04
वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में करंट से युवक की मौत हो गई। मृतक राजेंद्र चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र हीरा लाल चौधरी हैं। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना नं. 05
इसी तरह एकंगरसराय थाना अंतर्गत तेलिया गांव के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार अज्ञात 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
घटना नं. 06
वहीं, सरमेरा थाना क्षेत्र के मलावां बिगहा गांव में पानी भरे पईन में डूबकर 15 माह के बच्चे की मौत हो गई। मृतक रामबली ढाढ़ी का पुत्र शिवराज कुमार है। परिवार ने बताया कि घर पास खेलने के दौरान बच्चा पानी भरे पईन में गिर गया। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।