राज – 9334160742
इसलामपुर थाना की पुलिस ने अंतरजिला डकैत गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। 29 जुलाई की रात गिरोह के बदमाशों ने पटेल नगर मोहल्ला में मनोज कुमार के घर में डाकाजनी को अंजाम दिया था। बदमाश 20 हजार नगदी, मोबाइल लूटकर ले गया था। गिरोह ग्लव्य पहनकर हथियार के बल पर डाकाजनी को अंजाम दिया था।
हिलसा डीएसपी-2 ऋषिराज ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए वरीय अधिकारी ने एसआईटी का गठन किया था। तकनीक का इस्तेमाल कर टीम गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार सरगना जहानाबाद जिला के कोहरा गांव निवासी गौरव पंडित का पुत्र उपेंद्र पंडित है। बदमाश पर कई जिला में केस दर्ज है। पूछताछ में दस बदमाशों की पहचान कर टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर संजय पासवान, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, दारोगा अनिल कुमार, पीर बिगहा ओपी प्रभारी हरिनंदन कुमार, दारोगा तौकीर खान, डीआईयू के अधिकारी व अन्य कर्मी शामिल थे।

