राज – 9334160742
शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैरियर पब्लिक स्कूल, रांची रोड, बिहारशरीफ एवं सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार एवं उप-प्राचार्या अनुप्रिया भारती द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

सीताशरण मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भारत को आज़ादी मिले लगभग 79 वर्ष हो चुके हैं और यह आज़ादी हमें सत्य, अहिंसा तथा त्याग के बल पर मिली है। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं उप-प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले विद्यार्थी सदैव जीवन के उच्च शिखर को प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशप्रेम की भावना स्पष्ट झलक रही थी। वहीं, सीताशरण मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने नालंदा सहोदया द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में, जो आरपीएस स्कूल, मकनपुर में आयोजित हुआ, नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर में प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में पुनम दीदी, प्रियंका दीदी एवं अनुपमा दीदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अराध्या, आयुषी, मुस्कान, सोनम, शाश्वत, अंकुश आदि ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालन सुभाष चंद्र पांडेय एवं मनीष कुमार सक्सेना ने किया, जबकि जितेंद्र कुमार, पृथ्वी प्रसाद, शादिया रहमान, कंचन कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

