• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गोद में शव लिए परिजनों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव…

ByReporter Pranay Raj

Aug 13, 2025

राज – 9334160742

परवलपुर थाना अंतर्गत डाक बंगला के समीप बुधवार को खटाल की जर्जर दीवार ठनका गिरने से गिर गई। जिसके मलबे में दबकर बादल डोम के 10 माह की बेटी की मौत हो गई। जबकि, दो साल भाई कुंदन जख्मी हो गया। मृतका प्रिति कुमारी है। जख्मी भाई का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।

परिजनों ने बताया कि ठनका से खटाल की दीवार गिर जाने से दोनों बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रिति को मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी।
परिजन व ग्रामीण बच्ची का शव लेकर अंचल कार्यालय पहुंचकर घेराव कर दिया। परिवार ने बतया कि एक साल के अंदर इस तरह की घटना में दो मासूम की मौत हो चुकी है। मृतक के पिता को प्रशासन की ओर से तीन डिसमिल जमीन आवंटित की गई है। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत करने के बाद भी सीओ ने जमीन की मापी नहीं कराई। पीड़ित का जमीन मिल जाता तो वह पक्का घर बना लेता। ऐसी घटना नहीं होती। सीओ ने परिवार को समस्या के समाधान का आश्वासन दे हंगामा शांत कराया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया ।