• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – जंगली जानवरों ने बच्चे को काटकर मार डाला…

ByReporter Pranay Raj

Aug 8, 2025

राज – 9334160742 

कतरीसराय थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के खंधा में बच्चे को जंगली जानवरों ने काटकर मार डाला। सर व पेट का हिस्सा जानवर खा गया था। मृतक उपेंद्र मांझी का 7 साल का पुत्र सिंटू कुमार उर्फ राजन है।

परिवार ने बताया कि बच्चा शौच के लिए गुरुवार की शाम घर से निकला था। जिसके बाद देर तक नहीं लोटा। परिजनों को लगा कि बच्चा दलान में सो गया है।

सुबह ग्रामीणों को खंधा में बच्चे की क्षत-विक्षत लाश मिली। जिसके बाद मौत का खुलासा हुआ। अंदेशा है कि जंगली सूअर व लोमड़ी ने बच्चों को काटकर व नोंचकर मार डाला।

बीडीओ प्रेम कुमार ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का मुआवजा उपलब्ध कराया। मुखिया रामजी पासवान ने कबीर अंत्येष्टि का लाभ परिवार को दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जंगली जानवरों के काटने से मौत का अंदेशा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।