राज – 9334160742
रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में गुरुवार को हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर करंट से रिटायर्ड आरक्षी की मौत हो गई। मृतक स्व. रामदहीन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
भाई मुनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सत्येंद्र कुमार सिंह गांव के बगल में स्थित खेत में रोपनी का काम देखने जा रहे थे। खेत में पहले से ही 11000 वोल्ट का जर्जर बिजली तार गिरा हुआ था। जिसके संपर्क में आकर करंट से बुजुर्ग की जान चली गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से घटना हुई। परिजन व ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

