• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम: नालंदा के समाजसेवियों ने कांवरियों को समर्पित किया निःशुल्क शिविर, 2010 से जारी है सिलसिला

ByReporter Pranay Raj

Aug 4, 2025

पुतुल सिंह  – 9334160742

सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर जा रहे कांवरियों के लिए बांका जिले के कटोरिया में नालंदा के समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसकी कमान समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार एवं गुड़िया देवी संभाल रहे हैं।

इस सेवा शिविर में अब तक लाखों श्रद्धालु लाभान्वित हो चुके हैं। यहां कांवरियों के लिए रुकने-ठहरने की समुचित व्यवस्था के साथ निःशुल्क चाय-नाश्ता, जूस, दो समय का पौष्टिक भोजन, भक्ति जागरण और आध्यात्मिक माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर पूरी तरह निःस्वार्थ सेवा भावना से संचालित किया जा रहा है।

शिविर के संयोजक अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा,“महादेव की कृपा से जो मिला है, उसका अंश उनके भक्तों की सेवा में लगाना ही सच्ची भक्ति है। यह शिविर जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर सभी कांवरियों की सेवा करता है।”

शिविर के सहयोगी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह सेवा कार्य वर्ष 2010 से लगातार चल रहा है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या हर साल बढ़ रही है, पर सेवा की भावना भी उतनी ही मजबूत होती जा रही है। यह शिविर कांवरियों के लिए भक्ति, अपनत्व और एकजुटता का प्रतीक बन चुका है।

परिवार की सहभागिता भी प्रेरणादायक

समाजसेवी अरविंद सिन्हा अपने पुत्र प्रवीण कुमार, पत्नी गुड़िया देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हर वर्ष निःस्वार्थ भाव से इस शिविर में सेवा करते आ रहे हैं। इनके साथ प्रदीप कुमार और उनकी टीम भी समर्पित रूप से जुड़े हैं।

शिविर में सहयोग दे रहे प्रमुख कार्यकर्ता:

इंद्रमणि प्रसाद, अमन सिंह, शिशुपाल सहनी, मनीष प्रकाश, लड्डू जी, नीरज कुमार, सिंटू सिंह, रणवीर सिंह, निशीकांत कुमार, सूरज कुमार, नितीश कुमार, कुमार जितेंद्र, राकेश कुमार, विकास कुमार, कुश कुमार, अमृता कुमारी, टिंकू कुमार, लव कुमार, कमलेश प्रसाद उर्फ सिपाही जी, मुन्ना सिंह, चिक्कू सिंह, फंटूश कुमार सहित अनेक युवाओं की भूमिका उल्लेखनीय रही।