• November 19, 2025 10:39 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -हॉस्पिटल मोड़ के समीप यूनिवर्सल स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक का शुभारंभ, कम सुनने और बोलने की समस्या से जूझ रहे बच्चों को मिलेगा लाभ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 4, 2025

राज – 9334160742

शहर के हॉस्पिटल मोड़ स्थित टाउन हॉल के दक्षिण में यूनिवर्सल स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक का उद्घाटन रविवार को डॉ. राजीव रंजन और डॉ. विश्वनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कई चिकित्सक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

क्लिनिक के संचालक एवं स्पीच-हियरिंग एक्सपर्ट डॉ. नवीन राज ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में नवजात एवं छोटे बच्चों में जन्मजात कम सुनाई देना, हकलाना, बोलने में देरी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इस क्लिनिक में आधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इन समस्याओं का उचित एवं सुलभ इलाज किया जाएगा।

शहर के अन्य क्लीनिकों की तुलना में यहां कम दरों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विशेषकर ऑटिज्म, एडीएचडी , डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी जैसी जटिल बीमारियों का उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय परिवारों के लिए निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की गई है।

इस क्लिनिक के शुरू होने से विशेषकर उन बच्चों को राहत मिलेगी, जिन्हें बोलने या सुनने में समस्या है और जिन्हें अब तक इलाज के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था।

उद्घाटन के मौके पर रौशन कुमार, डॉ. मेघा रानी, डॉ. प्रदीप पांडेय, डॉ. नीरज कुमार सहित कई चिकित्सक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।