राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने रिटायर्ड कॉलेज कर्मी के घर ताला तोड़कर 5 लाख की की चोरी कर ली। चोरी मुख्य मार्ग किनारे स्थित एसयू कॉलेज के रिटायर्ड क्लर्क देवनंदन प्रसाद के घर में हुई।
गृहस्वामी पुत्र पिंकू ने बताया कि वह गया इमामगंज में शिक्षक हैं। उनके पिता घर में ताला लगाकर छोटे पुत्र गौतम से मिलने आसाम गए है। छोटा भाई रेलवे में नौकरी करता है। सुबह में ग्रामीणों ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। घटना के खुलासा के बाद ग्रामीण पुलिस चौकसी पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि रात में बारिश हो रही थी। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने चोरी काे अंजाम दिया। केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

