• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार के बल पर सीएसपी सेंटर से लाखों की लूट…

ByReporter Pranay Raj

Aug 1, 2025

राज – 9334160742

छबिलापुर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी सेंटर से हथियार से लैस तीन बदमाशों ने 3.33 लाख रुपया लूट लिया। लूटपाट के बाद बदमाश केंद्र का शटर बाहर से लॉक कर फरार हो गया। अंदर बंद संचालक की शोर सुन ग्रामीण माैके पर पहुंचे। तब सांचालक को निकाला गया। दिन के उजाले में हुई लूट से स्थानीय व्यवसाइयों में दहशत देखा जा रहा है। लोग पुलिस चौकसी पर सवाल उठा रहे हैं। लुटेरे बाइक पर सवार हो हथियार लहराते फरार हुआ।

संचालक रवि शंकर कुमार ने बताया कि सुबह में वे अपने केंद्र में बैठकर काम कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार हो तीन युवक आ गया। एक बदमाश पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी में सटा दिया और केंद्र का शटर गिरा दिया। लुटेरे पिस्टल में लोड छह गोलियां दिखाते हुए कहा कि सभी सिर में दाग देंगे। जिना भी रुपया है दे दो। फिर बदमाशों ने केंद्र में रखा 3.33 लाख रुपया लूट लिया। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।