• November 20, 2025 5:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – व्यवसायी परिवार को बंधक बना घर में डकैती, पहुंचे एसपी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 29, 2025

राज – 9334160742

इसलामपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला में सोमवार की रात हथियार से लैस बदमाशों ने साइकिल व्यवसायी के परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बना लिया। सभी को बांधकर मुंह में टेप चिपका दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से परिवार को जख्मी कर दिया। डकैत 20 हजार नगदी व मोबाइल लूटकर ले गया।

डकैती अशोक प्रसाद के दो मंजिला मकान में हुई। बदमााशें के जाने के बाद घर के पास एक चादर मिला। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश चादर के सहारे छत पर चढ़ा था। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। एसपी भारत सोनी भी जांच को पहुंचे।

एसपी ने बताया कि 5-6 लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। सभी की उम्र 15-16 साल के बीच थी। कुछ बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।