• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – पानी-पानी हुआ शहर, स्मार्ट सिटी के घरों व दुकानों में पहुंचा पानी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 29, 2025

राज – 9334160742 

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से स्मार्ट सिटी की हालत नारकीय हो गई है। कई मोहल्ले के घरों व दुकानों में नाला का पानी घुस गया है। बाजार समिति की स्थित बेहाल है। जल जमाव के कारण बाजार बंद रहा। दुकानदारों ने बताया कि समस्या हर साल होती है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा खराब हैं। बारिश रुकने के बाद भी पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। दुकानों के अंदर पानी घुसने का खतरा बना हुआ है, जिससे लाखों के माल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
शहर के भैंसासुर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास लोग जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। रांची रोड देवी मंदिर के पास सड़क बारिश के बाद झील बन जाती है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
114 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के मुख्य मार्ग आनंद पथ की हालत पहली ही बारिश में खराब हो गई। सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।