• November 20, 2025 3:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बह रही विकास की ब्यार: मंत्री ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास…

ByReporter Pranay Raj

Jul 28, 2025

राज – 9334160742

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को सदर प्रखंड के पचौरी पंचायत में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नवनिर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का मंत्री ने उद्घाटन भी किया। साथ ही नाली निर्माण व सामुदायिक भवन की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री कहा कि गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है। गांवों के विकास से ही बिहार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। सूबे में विकास की ब्यार बह रही है।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एतिहासिक काम हुआ है। महिलाओं को दिया गया आरक्षण उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। 90 के दशक का बिहार और आज का बिहार, दोनों में फर्क साफ दिखता है। अब लोगों को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात दी गयई है।

अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलने से बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। इस मौके पर जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव समेत अन्य पार्टी नेता मौजूकद थे।