• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कोचिंग शिक्षक-गार्ड ने दो युवकों को लाठी डंडे से पीटा…

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2025

राज – 9334160742 

बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट स्थित एक कोचिंग सेंटर शिक्षक व गार्ड ने दो युवकों को लाठी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। छात्रों ने भागकर जान बचाई। घटना के बाद दोनों कोचिंग से फरार हो गया। जख्मी अस्थावां निवासी जितेंद्र राम के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और कौशलेन्द्र रजक के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से अमन को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जख्मी अजय ने बताया कि उसके दोस्त से कहासुनी हो रही थी। वे दोनों बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान शिक्षक और गार्ड लाठी से उनकी पिटाई करने लगे। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कोचिंग से भागकर दोनों  ने अपनी जान बचाई। जख्मी होने की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए।