• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रामचंद्रपुर मछली मार्केट के पास “श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” का उद्घाटन, गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2025

राज – 9334160742

 

रामचंद्रपुर मछली मार्केट के समीप श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के संचालक शशि कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।

 

इंजीनियर सुनील ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इस अस्पताल में आएं और बेहतर से बेहतर इलाज प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं आमजन के लिए बेहद जरूरी हैं और ऐसे संस्थानों को समर्थन मिलना चाहिए।

 

अस्पताल के संचालक शशि कुमार ने बताया कि यह अस्पताल श्याम बाबा के नाम पर समर्पित है और इसका उद्देश्य न केवल बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देना है, बल्कि गरीब और असहाय व्यक्तियों को मुफ्त इलाज एवं दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था प्रदान करना है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को एक अवसर जरूर दें और यहां से रोगमुक्त होकर लौटें।

 

इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने अस्पताल के उद्घाटन पर संचालक को शुभकामनाएं दीं और इसे जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।