राज – 9334160742
परवलपुर प्रखंड के लखमा बिगहा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली का पोल गिरा हुआ है। इसके कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार को आवेदन देकर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। ग्रामीण राहुल रंजन ने बताया कि बारिश के कारण बिजली का पोल गिर गया था, जिसकी सूचना कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। लेकिन, अबतक कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही गांव में अंधेरा पसर जाता है। पेयजल संकट की समस्या बनी हुई है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। बिजली विभाग के एसडीओ पप्पू कुमार ने बताया कि गांव में वैकल्पिक रूप से दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति की गई है। हालांकि, लो वोल्टेज की समस्या है। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी गिली है, जिससे पोल खड़ा करने में परेशानी हो रही है। एक-दो दिनों के भीतर पोल को खड़ा कर आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

