• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – बिहारशरीफ में फिर शुरू हुआ डिज़नीलैंड मेला, जलपरी का शो बना है आकर्षण का केंद्र

ByReporter Pranay Raj

Jul 24, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के भरावपर स्थित गुरुद्वारा परिसर में बिहार विकास सह डिज़नीलैंड मेले की रंगारंग शुरुआत हुई। मेले का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद ई. सुनील कुमार ने किया। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बच्चों के साथ शाम के समय एक स्वस्थ और पारिवारिक मनोरंजन का विकल्प देने के उद्देश्य से इस मेले की शुरुआत की गई है।

 

उन्होंने कहा कि बदलते समय में बच्चों को मोबाइल स्क्रीन की दुनिया से बाहर निकाल कर जमीनी अनुभव दिलाना बेहद ज़रूरी हो गया है, और ऐसे मेलों के माध्यम से न केवल मनोरंजन, बल्कि पारिवारिक मेलजोल और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है।

मेले के आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार के यहां भी डिज़नीलैंड मेले की सबसे बड़ी खासियत ‘जलपरी शो’ है, जिसे यहां भी पेश किया गया है।

मेले में बच्चों के लिए आधुनिक और पारंपरिक झूले लगाए गए हैं, जिनमें ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, चक्री झूला, टोय ट्रेन जैसे आकर्षक झूले शामिल हैं। वहीं खाने-पीने के शौकीनों के लिए चाट, गोलगप्पा, कुल्फी, आइसक्रीम और देसी व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। खिलौनों, कपड़ों, घरेलू सजावट और लोकल उत्पादों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है।