राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के कावा गांव में सोमवार की देर शाम दुकानदार द्वारा सिगरेट देने से इंकार करने पर बदमाश गोलीबारी करने लगा। उसी दौरान उसके दो सहयोगियों को गोली लग गई। जिसके बाद फायरिंग कर रहा बदमाश जख्मी सहयोगियों तड़पता छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल लाया गया। जहां से पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों जख्मी फरार हो गया। एरिया पदाधिकारी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गोली से जख्मी लोगों में ढिबरापर गांव निवासी विजय प्रसाद का पुत्र मृत्युंजय कुमार और डोरी गोप का पुत्र मनीष कुमार शामिल है।
ग्रामीणों की मानें तो घटनास्थल पर धड़ल्ले से शराब बिक्री होती है। इस कारण अक्सर बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि एरिया पदाधिकारी के बयान पर केस दर्ज किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

