राज – 9334160742
पावापुरी थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप 18 जुलाई को सूदखोरों की गुंडई से तंग होकर परिवार के पांच ने सल्फास खा लिया था। चार सदस्यों की मौत विम्स हो गई थी। जबकि, परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार की मौत शनिवार की रात पटना में इलाज के दौरान हो गई।
पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित मृतक का चचेरा भाई शेखपुरा जिला के हथियावा थाना क्षेत्र के पूर्णकामा गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद के पुत्र धनश्याम प्रसाद है। आरोपित ने धर्मेंद्र की 9 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ बताई जा रही है।
धर्मेंद्र की मौत के बाद अब परिवार में एकमात्र छोटा पुत्र 7 साल का सत्यम बचा। जमीन कब्जा के बाद धर्मेंद्र को गांव से खदेड़ दिया गया था। इसके बाद वह 10 प्रतियात ब्याज पर पांच लाख कर्ज लेकर पावापुरी में कपड़ा की दुकान खोले थे। कुछ माह से वह सूद नहीं दे पा रहे थे। इस कारण परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। ग्रामीणों की मानें तो सूदखोरों की नजर बेटियों की आबरू पर थीं। बदसलूकी किए जाने से आहत हो परिवार ने जहर खाया था।
इनकी हुई मौत
धर्मेंद्र कुमार, उनकी 38 वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी, 14 साल की बेटी दीपा, 16 साल की अरिका और 15 साल का पुत्र शिवम कुमार।
कौन-कौन बना आरोपित
पावापुरी के सिकरपुर निवासी काली बाबा मंदिर, अजय कुमार, दशरथपुर निवाासी धर्मेंद्र मोदी और मृतक का चचेरा भाई जयप्रकाश का पुत्र घनश्याम प्रसाद।
छापेमारी तेज
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जमीन कब्जा करने वाले मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी में जुटी है।
थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान धर्मेंद्र की पटना में शनिवार की रात मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या पांच हो गई। सूदखोरों की प्रताड़ना के कारण परिवार ने जहर खाया था। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

