लहेरी थाना क्षेत्र केमथुरिया मोहल्ला में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके का परिवार दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका बिहारशरीफ ब्लॉक कार्यालय में तैनात चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुजीत कुमार मधु की 28 वर्षीया पत्नी नेहा कुमारी उर्फ स्मृति थीं। नेहा की एक साल पहले सुजीत से विवाह रचाई थी।
मृतका का भाई कृष्ण मुरारी यादव ने बताया कि शादी के बाद से बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। सुजीत ने कॉल कर उन्हें बताया कि नेहा निजी क्लिनिक में भर्ती है। जहां माायके के परिजन पहुंचे तो नेहा की लाश मिली। पति व अन्य ससुराली परिवार फरार था। बहनोई का किसी युवती से अवैध संबंध है। बहन नाजायज रिश्ते का विरोध करती थी। इसी कारण जहर खिलाकर उसे मारा गया।
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

