• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नालंदा की नीति को जयपुर में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय कलाम अवार्ड…..

ByReporter Pranay Raj

Jul 20, 2025

राज – 9334160742

समाजसेविका और हेल्पिंग हैंड नालंदा की टीम लीडर नीति मुस्कान ने जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्हें समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें 26-27 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजित एक भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा। हेल्पिंग हैंड नालंदा के संस्थापक आशुतोष कश्यप, टीम लीडर विवेक चौरसिया और सक्रिय सदस्य आरती कुमारी को भी समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन ख़्वाब फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। जिसमें इस वर्ष श्रीलंका, बांग्लादेश और मलेशिया समेत लगभग 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।