राज – 9334160742
सीता शरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. संजय कुमार के पिता, स्वर्गीय सीता शरण प्रसाद जी की 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार थे। साथ ही नालंदा जिला आइकॉन ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव, मिशन हरियाली नूरसराय के संयोजक राजीव रंजन भारती, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार, उपप्राचार्य अनुप्रिया भारती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने स्वर्गीय सीता शरण प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. संजय कुमार ने अपने पिता की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा, “वे एक अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे। जो भी उनसे मिलते, प्रसन्न हो जाते थे। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की प्रेरणा का परिणाम है।”
कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार ने भी स्वर्गीय प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा, “उन्होंने हमें ईमानदारी और सहानुभूति का भाव सिखाया, जिसे मैं आज भी अपने कार्य में आत्मसात करता हूं।”
पुण्यतिथि के अवसर पर मिशन हरियाली नूरसराय की ओर से बच्चों और अभिभावकों के बीच 400 फलदार पौधे—शरीफा, अमरूद और कटहल—का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार, राजू कुमार पांडे, पंकज कुमार, बाल गोपाल, रौनक कुमार, अर्पणा कुमारी, विनीता गुप्ता एवं कोमल कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

