राज – 9334160742
नालंदा थाना अंतर्गत सरिलचक मोड़ के समीप स्थित जेवर दुकान का शटर तोड़कर बुधवार की रात सक्रिय बदमाशों ने लाखों के जेवर की चोरी कर ली। अगली सुबह घटना का खुलासा हुआ। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच में जुट गई है।
सियाराम ज्वेलर्स नामक दुकान के संचालक अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम वह दुकान बंद किए थे। सूबह ग्रामीणों से शटर टूटे होने की खबर मिली। जिसके बाद वह दुकान पहुंचे। बदमाशों ने 50 हजार नगदी व सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली थी। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक है।
थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा।

