राज – 9334160742
सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव में सोमवार को विवाहिता की लाश फंदे पर लटकी मिली। ससुराली परिवार घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। मृतका धर्मपाल महतो की 20 वर्षीया पत्नी अनिशा देवी हैं।
पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के चकदा गांव निवासी पिता मदन महतो ने बताया कि दो माह पहले बेटी की शादी हुई थी। दामाद ने कॉल कर बताया कि अनिशा फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी का ससुराल में किसी से विवाद नहीं हुआ था। पुलिस जांच से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।
इसी तरह हरनौत थाना क्षेत्र के माधाेपुर-सबनहुआ गांव में रविवार की शाम शौच गई महिला की करंट से मौत हो गई। मृतका राजीव राज की पत्नी मनीता देवी हैं। परिवार ने बताया कि महिला घर से शौच के लिए निकली थीं। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट करंट से झुलसकर जख्मी हो गईं। जख्मी को कल्याण बिगहा अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

