• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दोहरा हत्याकांड: एक साथ निकली अर्थियां …

ByReporter Pranay Raj

Jul 7, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में रविवार की देर शाम बच्चों के विवाद में बदमाशों ने दोहरा हत्याकांड को अंजाम दिया। सिर में गोली मारकर बदमाशों ने अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार की हत्या कर दी थी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। सोमवार को एक साथ दो अर्थियों के उठने से गांव के हर कोने से चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।

वारदात के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया था। एसपी समेत अन्य अधिकारी व भारी संख्या में सुरक्षा बल गांव पहुंचकर छापेमारी में जुट गई थी। पूछताछ के लिए पुलिस सात लोगों को हिरासत में ली। अगले दिन मृतका की मां सुशीला देवी ने दोहरे हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें 18 नामजद व कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया। इसके बाद हिरासत में लिए गए सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एहतियात पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था। उसी दौरान करीब 40 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने गांव में धावा बोल दिया। एक पक्ष के लोग कीर्तन में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक गोलीबारी और रोड़ेबाजी की। सिर में गोली मारकर बदमाशों ने युवती व किशोर को मार डाला। बदमाशों की मंशा दो की हत्या नहीं, बल्कि नरसंहार करने की थी।

डीएसपी रामदुलार प्रसाद ने बताया कि मोहर्रम को लेकर पुलिस पहले से ही सुरक्षा तैयारियों में जुटी थी, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

सदर डीसपी नूरुल हक ने बताया कि सात आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। मौके से खोखा बरामद हुआ है। पीड़ितों को मुआवजा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।