राज – 9334160742
पावापुरी थाना क्षेत्र के घोसरावां गांव में शनिवार की रात घर से बुलाकर युवक की हत्या कर दी गई। साइबर फ्रॉड के रुपए बंटावारा विवाद में हत्या का आरोप एक दोस्त पर लगाया जा रहा है। मृतक के शरीर पर जख्मों का निशान नहीं। इस कारण हत्या किस तरीके से हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीणों में करंट से मारने की चर्चा है।
वारदात के बाद आरोपित शव को विम्स के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। बीमार होने की सूचना पाकर परिजन विम्स पहुंचे। जहां उन्हें गेट पर पड़ा युवक मिला। जिसे परिजन इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक घोसरावां गांव निवासी रंजीत सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है।
थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतक के शरीर पर जख्मों का निशान नहीं है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि सत्यम अपने दोस्त के साथ साइबर फ्रॉड का काम करता था। फ्रॉड का रुपया बंटवारा विवाद में दोस्त ने घर से बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्यों का नमूना एकत्र कर, उसे जांच को ले गई। मृतक का भाई दिल्ली से लौटने पर प्राथमिकी दर्ज करायेंगे। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

