राज – 9334160742
चिकसौरा थाना पुलिस ने बैरीगंज गांव में छापेमारी कर घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया किया। घर की घेराबंदी के बाद भी बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झाेंककर मौके से फरार हो गया। घर से 5 कारतूस, दो खोखा, हथियार का पार्ट्स व उसके निर्माण का ढेरो उपकरण बरामद हुआ। छापेमारी तनिकन बिंद के घर में हुई। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि तनिकन बिंद के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। घर से कारतूस, खोखा, हथियार का पार्ट्स व उसके निर्माण ढेरो उपकरण बरामद हुआ। फरार आरोपित का आपराधिक इतिहास है।
छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रभानु, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमितकुमार, दारोगा रामचंद्र मंडल, विजय कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

