राज – 9334160742
अस्थावां थाना अंतर्गत नोआमा गांव के बस स्टैंड के समीप बदमाशों ने शटर तोड़कर दुकान से सात लाख के जेवर की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद ग्रामीण पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। चोरी महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
संचालक बिट्टू कुमार ने बताया कि मार्केट में उनकी दुकान है। सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने दुकान का शटर टूटा देखा। जिसकी सूचना पाकर वह दुकान पहुंचे। बदमाशों ने तिजोरी ताड़कर सोने-चांदी के जेवरोंे की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत सात लाख से अधिक है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करती है। जिसका फायदा बदमाश उठा रहा है। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

