• November 20, 2025 4:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जादू देख कैरियर पब्लिक स्कूल के छात्र हुए रोमांचित ,जादूगर गोगिया सरकार के कारनामों पर खूब बजाईं तालियां ……

ByReporter Pranay Raj

Jul 1, 2025

राज – 9334160742 

शहर के टाउन हॉल में चल रहे मशहूर जादूगर गोगिया सरकार के जादू के कारनामे देख कैरियर पब्लिक स्कूल के छात्र रोमांचित हो उठे। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र जब मंच पर चल रहे हैरतअंगेज जादू को अपनी आंखों से देख रहे थे, तो आश्चर्य और खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी। जादूगर गोगिया सरकार ने बच्चों के लिए स्वच्छ और मनोरंजक जादू प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।

इस मौके पर विद्यालय के संचालक इंजीनियर संदीप कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षक और छात्रों के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। खासकर छोटे बच्चों ने मंच पर हो रहे जादू को देख खूब तालियां बजाईं और खुशी जताई।

छात्रों ने बताया कि अब तक उन्होंने जादू केवल टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देखा था, लेकिन लाइव देखकर रोमांचित हो गए।

गोगिया सरकार ने कहा कि जादू एक प्राचीन कला है जिसमें भ्रम और तकनीकी कौशल के माध्यम से दर्शकों को चमत्कृत किया जाता है। यह मनोरंजन का एक ऐसा माध्यम है जो कल्पना और कौशल का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। बच्चों के मानसिक विकास और रचनात्मक सोच को प्रेरित करने में ऐसे कार्यक्रमों की अहम भूमिका होती है। मौके पर मनीष कुमार सक्सेना , कांचन सिन्हा , अमित कुमार , बबीता कुमारी , कुमारी शोभा , प्रमोद कुमार , धर्मेन्द्र कुमार , सुधांशु कुमार , विपिन बिहारी व अन्य शिक्षकों ने भाग लिया ।