राज – 9334160742
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के सुनसान खेत से मंगलवार को युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। गर्दन व शरीर पर खरोंच के निशान थे। परिवार दोस्तों पर घर से बुलाकर हत्या का आरोप लगा रहा है। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के भौरावरतर गांव निवासी श्रवण उर्फ सरुण महतो का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। युवक स्नातक पार्ट वन का छात्र था। वह मां के साथ लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में किराया पर रहता था।
सदर अस्पताल की आशा कार्यकर्ता मृतक की मां अंजू देवी ने बताया कि सुबह गांव का कुछ दोस्त पुत्र को घर से बुलाकर ले गया था। शाम को थाना से तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद वे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। मां ने आरोप लगाया कि घर से बुलाने वाले दोस्तों पुत्र की हत्या की है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

