• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका हत्याकांड: वारदात के बाद पत्नी के पास छिपा था प्रेमी, दोस्त गिरफ्तार ….

ByReporter Pranay Raj

Jun 19, 2025

राज – 9334160742 

बिहार थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा हत्याकांड की जांच तेज कर दी है। जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपित प्रेमी अमित शादीशुदा है। वारदात के बाद वह अपनी पत्नी के पास चला गया था। जहां से पकड़ा गया। लाश को ठिकाना लगाने में सहयोग करने पर अमित के कंपाउंडर दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित भागन बिगहा निवासी शशिकांत उर्फ आरव है। आरव बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता था।

आरोपित की मंशा शव को पटना के मरीन ड्राइव में ठिकाना लगाने की थी। कार नहीं मिलने पर वह शव को पटना नहीं ले जा सका।
अमित ने मंगलवार की दोपहर कागजी मोहल्ला स्थित अपने कमरे में बुलाकर पूजा की हत्या धारदार हथियार से हत्या की थी। कंपाउंडर के दोस्त गौतम के पास स्विफ्ट डिजायार कार थी। उसने गौतम को कार लेकर बुलाया था। उसी समय गौतम को उसके पिता का कॉल आ गया। जिसके बाद गौतम कार लेकर लौट गया। इसके बाद ई रिक्शा से शव को ठिकाना लगाया।

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को ठिकाना लगाने में सहयोग करने वाले कंपाउडंर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार मालिक गौतम से भी पूछताछ की जा रही है।