• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कमरे में युवती का नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी…

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2025
Lavc57.107.100

राज – 9334160742 

सारे थाना पुलिस ने भिखनी बिगहा गांव से ग्रामीणों की सूचना पर खंडरहनुमा मकान से कमर के नीचे का नर कंकाल बरामद किया। कपड़े से अंदेशा जताया जा रहा है कि कंकाल का अवशेष स्व. रामा शंकर प्रसाद की 25 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी का है। युवती मानसिक रोगी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि मकान से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस खंडहरनुमा मकान में दाखिल हुए तो आंगन में में कमर के नीचे का मानव कंकाल मिला। मकान में प्रियंका रहती थी। जो मानसिक रोगी थी। चर्चा है कि मकान के पास जंगल है। कमरे के ऊपर का कंकाल जानवर खा गए होंगे।

थानाध्यक्ष रितू राज ने बताया कि कंकाल के अवशेष को जांच के लिए पटना भेजा गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि कंकाल किसका है। कपड़े से कंकाल के युवती का होने का संदेह है।