राज – 9334160742
हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव में 5 जून की रात हथियार के बल चार बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसआईटी ने तकनीक व सूचना तंत्र के सहारे दो बदमाशें को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, लूटा गया मोबाइल व 10 हजार नगदी बरामद हुआ।
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि लूट की घटना में चार हथियारबंद बदमाश शामिल थे। घटना के दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पीड़ित के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और छापेमारी कर गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट के अन्य सामानों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्त में लेने का दावा कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के महतवर निवासी विशाल कुमार और कल्याणबिगहा निवासी मिथुन कुमार शामिल है। मिथुन के विरुद्ध कल्याण बिगहा थाना में पूर्व से मामला दर्ज है।
छापेमारी टीम में नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, कल्याण बिगहा थानध्यक्ष सुषमा कुमारी, दारोगा मिलन कुमार राय, सुजीत कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

