• November 20, 2025 5:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में तीन की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 14, 2025

राज – 9334160742 

रहुई थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार को संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। मृतक जगनंदनपुर गांव निवासी रामजतन यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार थे।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि युवक बाइक लगाकर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित मैदान में सोया था। शाम में बच्चे मैदान में खेलने गए तो युवक को अचेत पाया गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
इसी तरह तेलमर थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव में शुक्रवार को नई दीवार का पटवन कर रहे मजदूर की मौत ऊंचाई से गिरकर हो गई। मृतक स्व. ललन साव का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, सारे थाना अंतर्गत भिखनी बिगहा गांव में खेत पटवन कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। मृतक स्व. गुलाब महतो के 72 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद थे। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग खेत पटवन कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।