• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाैलखा मंदिर में लाखों की लूट, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2025

राज – 9334160742 

राजगीर थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित नौलखा मंदिर में रविवार की रात गमछा से चेहरा छिपाए हथियार से लैस चार बदमाशों ने तीन दान पेटी से लाखों रुपया लूट लिया। एक दानपेटी को बदमाश नहीं तोड़ सका। भागने के दौरान लुटेरों ने गार्ड को बट व धारदार हथियार से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। संदिग्धों से पूछताछ के आधार पुलिस ने छह घंटे के अंदर लूटी रकम व घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद कर लिया। हालांकि, लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जख्मी गार्ड सुदल राम को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बदमशों ने गार्ड की एक अंगूली भी काट दी है। सहायक प्रबंधक ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि 5 से 7 लाख की संपत्ति लूटी गई। जिस कमरे में वह सोए थे। उसके दरवाजे को बदमाशाों ने बाहर से लॉक कर दिया था।

जख्मी गार्ड ने बताया कि सहकर्मी दिलीप कुमार रात करीब 10 बजे चार युवकों लेकर आया था। चारों युवक मंदिर में चला गया। जबकि, दिलीप लौट गया। रात करीब दो बजे चारों युवक मंदिर से बैग व बोरी लेकर निकला। दरवाजा नहीं खोलने पर धारदार हथियार व बट से उन्हें जख्मी कर दिया।

ट्रस्ट के सहायक कर्मी रामबच्चन उपाध्याय ने बताया कि गन प्वाइंट पर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। तीन दान पेटियों को तोड़कर उससे नगदी, सोना-चांदी लूटा गया। सोमवार को एसपी भारत सोनी मौके पर जांच को पहुंचे।

पुलिस पांच संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। देर शाम डीएसपी ने बयान जारी कर घटना के खुलासा का दावा किया। बताया कि लूटी गई नगदी व धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाश फुटेज में कैद हो गया है।