• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूली छात्रा का अपहरण का प्रयास करते गुरुजी गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2025
thief

राज – 9334160742 

राजगीर थाना पुलिस की तत्परता से स्कूली छात्रा अपहरण होने से बच गईं। पुलिस ने आरोपित निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक बाइक बरामद हुआ है।
आरोपित बहला-फुसलाकर गलत नीयत से 12 साल की छात्रा को अगवा करने के प्रयास में था। गिरफ्तार आरोपित नवादा जिला के सिरदला थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी है।
थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि प्रेम पाश में फांस शिक्षक नाबालिग छात्रा के अपहरण के प्रयास में था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। छात्र जिस स्कूल में पहले पढाई करती थी शिक्षक वहीं तैनात था। आरोपित को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।