राज – 9334160742
बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव में शनिवार को 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन छत से गिरकर मौत बता रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों में गला दबाकर हत्या किए जाने की चर्चा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। मृतक गरीबन राउत का पुत्र गौरव कुमार था।
परिवार ने बताया कि गौरव छत पर खेल रहा था। उसी दौरान नीचे गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, गांव में चर्चा है कि बच्चे ने चचेरे भाई का मोबाइल तोड़ दिया था। जिससे आक्रोशित हो भाई ने गला दबाकर बच्चे को मार डाला।
थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

