• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- लॉकडाउन में छात्रों का शुल्क और किराया हो माफ – प्रिंस

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष बादशाह प्रिंस पटेल द्वारा राज्यपाल और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति से कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के बीच विधार्थियो की शैक्षणिक समस्या के समाधान हेतु छह सूत्री सुझाव पत्र के रुप में दिया है। जिसमे ऑनलाइन वीडियो क्लासेज या पीडीएफ के माध्यम से क्लास जारी रखने को कहा गया | बादशाह प्रिंस पटेल द्वारा बताया गया कि इस महामारी के कारण छात्र आर्थिक तंगी में चले गए है इसलिए उनके छात्रावास शुल्क सहित अन्य 3 माह के विधालय शुल्क माफ किया जाना चाहिए। नालन्दा में चल रहे वोकेशनल के एग्जाम सेंटर भी नालन्दा में ही रखना चाहिए | लॉकडाउन खत्म होते ही जल्द से जल्द एग्जाम लिया जाय ताकि सत्र को सही से जारी रखा जा सके और सभी प्रकार के स्कॉलरशिप तुरन्त जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने बाले 90 प्रतिशत परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। साथ ही आगे भी लॉकडाउन में विश्वविद्यालय सभी प्रकार के फीस और छात्रावास फीस माफ करे।