राज – 9334160742
छबिलापुर थाना क्षेत्र के बाजार में सोमवार को ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लोग चालक पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक वरनौसा निवासी मिथिलेश रविदास का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार था।
पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण पुलिस पर रोड़बाजी करने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। रोड़ेबाजी में थाना और हिलसा इंस्पेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी, चिकसौरा थाना के दारोगा अनुज कुमार और छबिलापुर के आरक्षी सुनील कुमार जख्मी हो गए।
सभी को इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। आक्रोशितों की रोड़ेबाजी में कुछ पदाधिकारी और कर्मी जख्मी हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

