• November 20, 2025 5:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी से निकाला गया कर्मी कर रहा था उपकरणों की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 30, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना अंतर्गत बिगहापर गांव के पास स्मार्ट सिटी से निकाला गया कर्मी जंक्शन बॉक्स से उपकरणों की चोरी कर रहा था। जिस पर दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्मार्ट सिटी की ओर से धर्मवीर कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि बिगहापर स्थित सीसीटीवी जंक्शन प्वाइंट पर लगे बॉक्स से स्मार्ट सिटी के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा नेटवर्क स्विच, यूपीएस और बैटरी चोरी की जा रही थी। धर्मवीर और स्मार्ट सिटी के असरफ अली ने मौके पर पहुंचकर पूर्व कर्मचारी को कुछ सामान गाड़ी में रखते हुए देखा और तुरंत उसे सामान वापस रखने को कहा। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।