• November 20, 2025 5:14 am

Har Khabar Har Samay

दीवार गिरने से मलबे में दबकर पांच जख्मी

ByEbihar Portal

Apr 29, 2025

परवलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर बिगहा गांव में शनिवार की शाम निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। छत का बीम ढालने के दौरान अचानक नीचे की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दबकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक 46 वर्षीय अशोक यादव थे । उसकी पत्नी गौरी देवी, पुत्र रौशन कुमार तथा पुत्री रिम्पी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज परवलपुर के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान असंतुलित होकर दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है