राज – 9334160742
भतीजी के प्रेम संबंध से नाराज पटना के एक बिल्डर ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर प्रेमी और उसके दोस्त का अपहरण कर लिया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से दोनों युवकों को सकुशल मुक्त करा लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो लग्जरी वाहनों को जब्त किया गया है।
मुक्त कराए गए युवकों की पहचान जहानाबाद जिले के रामनगर कुदवनचक निवासी विजय चौधरी के पुत्र विसु कुमार (20) और उसके मित्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विसु कुमार का प्रेम-प्रसंग पटना निवासी एक बिल्डर अमित सिंह की भतीजी से चल रहा था। इसी प्रेम संबंध को लेकर बिल्डर नाराज था।
बिल्डर ने भतीजी पर दबाव डालकर विसु को राजगीर बुलवाया। मंगलवार को विसु अपने मित्र नीतीश के साथ युवती से मिलने राजगीर पहुंचा, तभी पहले से तैयार बिल्डर अमित सिंह और उसके सहयोगियों ने दोनों युवकों का अपहरण कर लिया। दोनों को छबिलापुर मार्ग स्थित होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास एक लग्जरी वाहन में बंधक बनाकर रखा गया था।
राजगीर के स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के पास से दोनों युवकों को मुक्त कराया। इस दौरान विसु कुमार के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके कान से खून निकल रहा था। तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, खुदागंज थाना पुलिस ने मेयार मोड़ के पास से फरार हो रहे एर्टिगा वाहन को रोका और उसमें सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पटना के हरिदासपुर निवासी बिल्डर अमित सिंह, आरा के पड़ौरा निवासी भरत कुमार, चकरही (आरा) के हरे राम सिंह, मच्छरहट्टा (पटना) के आदित्य कुमार, पादरी की हवेली (पटना) के पियुष कुमार, अरियाना (नगरनौसा) के रौशन कुमार, बाघा टिला (पटना) के अमर कुमार तथा पादरी की हवेली (पटना) के आशीष कुमार और अमन कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लग्जरी वाहन, 12 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद की है। थानाध्यक्ष रमण कुमार के बयान पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई और समय रहते दोनों युवकों को सुरक्षित रिहा कराया गया।

